पशुपालक के आश्रित को मिला 25 हजार का चेक
बछवाड़ा के दादुपुर पंचायत में स्वर्गीय सोने लाल राय की पत्नी मुनका देवी के निधन के बाद उनके पुत्र मनोज राय को देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद बरौनी डेयरी द्वारा 25 हजार रुपये का चेक दिया गया। यह चेक बरौनी...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 15 May 2025 08:23 PM

बछवाड़ा। दादुपुर पंचायत के चिरैयांटोक पश्चिम दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के सक्रिय सदस्य स्वर्गीय सोने लाल राय की पत्नी मुनका देवी के मृत्यु के बाद उनके आश्रित मनोज राय को देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद बरौनी डेयरी की ओर से 25 हजार रुपये का चेक दिया गया। चेक का वितरण बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय अधिकारी सुशील कुमार के हाथों किया गया। मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश चौधरी, सचिव अनिल कुमार चौधरी, सुधा मित्र राज किशोर महतो, विकास कुमार चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।