मुख्यमंत्री के आगमन पर नेता व कार्यकर्ता उत्साहित
मंझौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर एनडीए गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जदयू और बीजेपी के नेता अस्पताल से लेकर शताब्दी मैदान तक भ्रमण कर रहे हैं। बेरिकेडिंग पर...
चेरियाबरियारपुर। मंझौल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने को लेकर एनडीए गठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर जदयू और बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आना जाना मंझौल में लगा हुआ है। शताब्दी मैदान से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल तक नेताओं का भ्रमण चल रहा है। मंझौल अनुमंडलीय अस्पताल के सामने जो बेरिकेडिंग लगाई गई है उस पर जदयू और बीजेपी नेताओ ने अपना झंडा लगाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर काफी उत्साह तो है ही साथ ही इस अनुमंडल क्षेत्र को कई सौगात मिलने वाली है। उसे लेकर भी लोग अभी से गदगद है। जदयू नेता पंकज सिंह, मो सनाउल्लाह, विकास कुशवाहा, मो जियाउल, संजय कुमार, अर्जुन कुमार, विनीत पासवान, बीजेपी नेता मनोज भारतीआदि नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वागत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। सभी नेता हेलीपैड से लेकर अस्पताल तक लगातार चक्कर लगा रहे हैं। इसके अलावा मंझौल और आस पास के आम जनता में भी मुख्यमंत्री के आगमन पर काफी खुशी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।