Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDurga Puja Preparations Peace Committee Meeting in Bachhwara

असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी निगाहें

बछवाड़ा में दुर्गापूजा को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। नवरात्र के दौरान पूजा पंडालों की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस गश्ती टीम गठित की गई है। दशहरा मेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 3 Oct 2024 07:47 PM
share Share

बछवाड़ा, निज संवाददाता। दुर्गापूजा को लेकर बछवाड़ा थाना परिसर में थानाध्यक्ष विवेक भारती की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि नवरात्र के दौरान सभी पूजा पंडालों तक विशेष पुलिस गश्ती टीम गठित की गई है। दशहरा मेले के दौरान नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाहें रहेंगी। विसर्जन जुलूस में कोई व्यक्ति खतरनाक हथियार जैसे तलवार, भाला आदि लेकर नहीं रहेंगे। लाइसेंस धारी जुलूस पर नियंत्रण रखेंगे। हरेक लाइसेंस धारी अपने साथ-साथ आयोजन समिति के 20 सदस्यों का नाम, पता तथा मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं फोटो के साथ हस्ताक्षर कर लाइसेंस के आवेदन के साथ जमा करेंगे। बीडीओ अभिषेक राज, सीओ प्रीतम कुमार गौतम, डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी, रेल थाना अध्यक्ष विशंभर मांझी, मुखिया गीता देवी, पूर्व मुखिया महेश्वर चौधरी, दिनेश्वर सहनी, विनोद कुमार राय, दिनेश महतो, नलिनी रंजन, गौरव कुमार, जिला पार्षद मनमोहन महतो, श्याम प्रसाद दास, सुनील कुमार यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें