पूर्व प्राचार्य डॉ.भूदेव सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
बेगूसराय में राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. भूदेव सिंह को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान...
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.भूदेव सिंह को शुक्रवार को महाविद्यालय में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ.भूदेव सिंह को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए यह सम्मान देने का निर्णय पूर्ववर्ती छात्र समिति के द्वारा लिया गया था। यह सम्मान 24 नवंबर 24 को ही महाविद्यालय में आयोजित कौस्तुभ जयंती समारोह के अवसर पर ही दिया जाना था लेकिन वे अपनी अस्वस्थता की वजह से उपस्थित नहीं हो सके थे। आज उन्हें यह सम्मान महाविद्यालय के प्राचार्य तथा कौस्तुभ जयंती समारोह के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. श्रीनिवास त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के उपाधीक्षक व आयोजक सचिव डॉ. दिलीप कुमार वर्मा ने शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर किया। मौके पर पूर्ववर्ती छात्र समिति के डॉ. प्रमोद कुमार, प्राध्यापक डॉ. रामनंदन साहनी, वरीय प्राध्यापक डॉ. भानु प्रताप राय, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. आनंद मिश्र आदि मौजूद थे। पूर्ववर्ती छात्र समिति के अध्यक्ष डॉ. लाल कौशल कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने इस कार्य के लिए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।