Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDM Directs Improvement of Anganwadi Centers in Begusarai for Women s and Children s Welfare

आंगनबाड़ी केंद्रों को चिह्नित कर मूलभूत सुविधा कराएं उपलब्ध

आईसीडीएस निदेशालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश ... कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आईसीडीएस निदेशालय की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा बै

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 Oct 2024 07:24 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। डीएम ने आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम अधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में वैसे सभी आगंनबाड़ी केन्द्रों को चिह्नित करें जहां किसी प्रकार की मूलभूत संरचना (बिजली, पहुंचपथ व अन्य) की कमी हो। ताकि प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं को दूर किया जा सके। सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ( महिला बाल विकास निगम) को पुलिस लाइन में पालनाघर का संचालन शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम तुषार सिंगला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आईसीडीएस निदेशालय की ओर से संचालित सभी योजनाओं एवं सभी कार्यो की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि आईसीडीएस की डीपीओ यह सुनिश्चित करें कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले। जिला प्रोग्राम अधिकारी नियमित रूप से केंद्र की जांच करें। सभी आगंनबाड़ी सेविका व सहायिका की उपस्थिति सुनिश्चित हो। डीएम ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील करने की आवश्कता हैं। ताकि ज्यादा-से-ज्यादा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के संबंध में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके। बाल विवाह के मामले वाली पंचायतें होंगी चिह्नित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक महिला एवं बाल विकास को जिला अंतर्गत बाल विवाह का डेटा के अनुसार वैसे पंचायतों को चिह्नित करने का निर्देश दिया जहां बाल विवाह के मामले अधिक हैं। ताकि उन क्षेत्रों मे साथ ही महादलित टोलों में भी विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के द्वारा बाल विवाह रोकने संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाय। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जिले में एक प्रति दिन के हिसाब से एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। कहा गया कि यह सभी कार्यक्रम ऐसे क्षेत्रों मे कराया जाय जहां जागरूकता का अभाव है। अधिकाधिक लोग को कार्यक्रम मे जोड़ा जा सके। सिमरिया कल्पवास मेला में भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान से संबंधित फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया। इस बैठक में जिला प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस, जिला योजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (महिला एवं बाल विकास), सीडीपीओ व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें