विद्यालय में घुसकर मचाया उत्पात, शिक्षिका से अभद्र व्यवहार
स्कूल के प्रभारी प्रधान ने रतनपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी दो असामाजिक तत्व घुस आये व जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर दो शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार भी किया। उसके बाद स्कूल में तालाबंदी कर दी।...
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के वार्ड-22 स्थित श्रीत्रिवेणीलाल सरकारी सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय रघुवीर नगर में दो असामाजिक तत्व घुस आये व जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर दो शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार भी किया। उसके बाद स्कूल में तालाबंदी कर दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेन्द्र कुमार ने इस मामले में रतनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें वार्ड-22 निवासी सीताराम शास्त्री के पुत्र चुन्नू कुमार व छकौड़ी साह के पुत्र सीताराम शास्त्री को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एक सितंबर को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में प्रभारी प्रधान ने कहा है कि 27 अगस्त को आरोपी चुन्नू कुमार व सीतराम शास्त्री व चार अन्य अज्ञात स्कूल में आ धमके। उसके बाद बोलने लगे कि स्कूल खाली करो। विद्यालय की जमीन मेरी है। मैंने कोर्ट में केस किया है। वे लोग बच्चे को धमकाने लगे। बच्चों को स्कूल से बाहर भागने को कहने लगे। इस पर शिक्षिका श्वेता कुमारी व रेखा कुमारी ने कहा कि प्रभारी आज छुट्टी पर हैं। कल आएंगे तो बात कीजिएगा। इसी बात पर दोनों पिता-पुत्र ने तैस में आकर दोनों शिक्षिका से गाली ग्लौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया। दोनों पिता-पुत्र कहने लगे कि तुमलोग स्कूल में बहुत कमाते हो। हमलोगों को भी हर माह रंगदारी देनी होगी। तभी विद्यालय में पढ़ाने देंगे। उसके बाद चुन्नू कुमार उपस्थिति पंजी उठा लिया। जरूरी कागजात की मांग करने लगा। प्रभारी ने कहा कि 28 अगस्त को जब वह विद्यालय पहुंचा तो दोनों आरोपितों व अन्य ने मिलकर स्कूल में तालाबंदी कर दी है। उसके बाद मेरे साथ गाली ग्लौज करने लगे। इसकी सूचना विद्यालय प्रबंध समिति को दी। उन्होंने थाना जाने का निर्देश दिया। जब वे थाना जाने की बात बोला तो आरोपितों ने स्कूल से ताला खोल दिया। उसके बाद दोबारा उपद्रव मचाने लगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।