Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDemand for Central Cooperative Bank and Post Office in Bihar s Veerpur

कोऑपरेटिव बैंक औऱ डाकघर खोलने की मांग

जदयू के जिला उपाध्यक्ष राम सुंदर सिंह कुशवाहा ने बिहार के सहकारिता मंत्री से वीरपुर में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक और गेन्हरपुर पंचायत के बड़हारा गांव में उप डाकघर खोलने की मांग की है। उन्होंने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 3 Oct 2024 07:47 PM
share Share

वीरपुत्र। जदयू के जिला उपाध्यक्ष राम सुंदर सिंह कुशवाहा ने बिहार के सहकारिता मंत्री को ज्ञापन देकर वीरपुर में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को ज्ञापन देकर वीरपुर में उप डाकघर और गेन्हरपुर पंचायत के बड़हारा गांव में डाकघर खोलने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि वीरपुर प्रखंड में को- ऑपरेटिव बैंक नहीं रहने से पैक्स से जुड़े कार्यों में काफी कठिनाई होती है। लोगों को बरौनी और भगवानपुर शाखा जाना पड़ता है। वहीं बेगूसराय से संजात की दूरी लगभग 27 किलोमीटर है। इस बीच में एक भी उप डाकघर नहीं है। इससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। इसलिए वीरपुर में उपडाकघर जरूरी है। गेन्हरपुर पंचायत की 12 हजार आबादी के लिए भी वहां एक भी डाकघर नही है। इसलिए उक्त पंचायत में डाकघर की मांग लोग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें