Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायDelay in Burn Ward Construction in Begusarai Health Services at Stake

राशि निकासी के बाद भी सदर अस्पताल में बर्न वार्ड का निर्माण कार्य अधर में

सदर अस्पताल में वर्ष 2021 में बनाने का होना था शुरू... इसमें से पहली किस्त के रूप में 77 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 20 Oct 2024 08:14 PM
share Share

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बरौनी रिफाइनरी व बिहार स्वास्थ्य विभाग के बीच 2021 में हस्ताक्षरित एमओयू के बावजूद सदर अस्पताल में अत्याधुनिक छह बेड वाले बर्न वार्ड के निर्माण में गंभीर देरी देखी जा रही है। इस परियोजना की कुल लागत 3.87 करोड़ रुपये थी। इसमें से पहली किस्त के रूप में 77 लाख रुपये जारी किए जा चुके हैं। बावजूद इसके, बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। जिलेवासियों के लिए यह बर्न वार्ड अत्यंत आवश्यक है। खासकर जलने से संबंधित गंभीर दुर्घटनाओं के पीड़ितों को समय पर समुचित इलाज प्रदान करने के लिए। यह परियोजना बेगूसराय के नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम है। लेकिन बीएमएसआईसीएल की लापरवाही ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अधिकारियों की उदासीनता का यह रवैया जनता के हितों पर भारी पड़ रहा है। 2021 में सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयासों से यह एमओयू हस्ताक्षरित हुआ था। जिसके तहत बरौनी रिफाइनरी ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत इस परियोजना को वित्तीय सहयोग प्रदान किया था। इस परियोजना का उद्देश्य जिले में बर्न वार्ड का निर्माण कर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना था। पूर्व उप मुख्य पार्षद व वर्तमान 24 के पार्षद राजीव कुमार, राजद के जिला महानगर अध्यक्ष शिवजी महतो, वीआईपी नेता समीर सिंह चौहान आदि ने निर्माण कार्य देरी पर कड़ा रोष प्रकट किया है। इनलोगों ने कहा है कि इस बर्न वार्ड से बेगूसराय और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलती। जलने के मामलों में तुरंत इलाज की सुविधा लोगों के जीवन बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें