मटिहानी प्रखंड कार्यालय के सामने माले ने किया प्रदर्शन
मटिहानी में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया। नेता चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार में गरीबों का शोषण हो रहा है। सांसद मुख्यमंत्री के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं जबकि...
मटिहानी, एक संवाददाता। मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने मटिहानी प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। भाकपा माले नेता सह खेग्रामस जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों का शोषण हो रहा है। सैकड़ों परिवार बाढ़ से परेशान हैं लेकिन स्थानीय सांसद बाढ़पीड़ितों को अनुदान दिलाने के बदले मुख्यमंत्री के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं। कहा कि मटिहानी के डूबते लोगों के लिए राहत और मवेशियों के लिए पशुचारा नदारद है। प्रखंड प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा-जदयू का शासन झूठ, लूट और वादा खिलाफी के रूप में परिणत हो चुका है। जनसंघर्ष तेज कर हक हासिल करेंगे। सभी गरीब परिवार को बेशर्त 2 लाख रुपए अनुदान देने, सभी गरीब परिवार को 5-5 डिसमिल वासभूमि-आवास और आवास विहीन परिवार को पक्का मकान एवं बाढ़पीड़ितों को राहत देने सहित अन्य मांग की गई। अध्यक्षता अर्जुन सदा ने की और संचालन गजेन्द्र पंडित ने किया। मौके पर सोमर दास, मुसहरू पासवान, सुचित राय, अरूण दास, दशरथ पासवान, राजाराम सदा, भूषण सदा, रौशन सदा, फागू सदा, शिवपूजन सदा, लुखो साह, खल्ठू महतो, सिकंदर महतो, विपत सदा, सुदामा देवी, अनिता देवी, ममता देवी, शोभा देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।