Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायCounseling for Certificate Verification of Successful Candidates in Local Body Competency Exam 2024 Begins

काउंसिलिंग के लिए स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू

लीड युवा पेज :::::::::: उपस्थित होकर कार्यालय अवधि में समर्पित कर सकते हैं आवेदन पहले दिन शुक्रवार को सौ शिक्षक

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 1 Nov 2024 07:49 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए काउंसलिंग का मौका दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन लेने की प्रकिया शुरू हो गयी है। स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में इसके लिए काउंटर बनाया गया है। पहले दिन शुक्रवार को सौ शिक्षक अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया। चार नवंबर तक स्वर्ण जयंती पुस्तकालय में सदेह उपस्थित होकर कार्यालय अवधि में आवेदन समर्पित कर सकते हैं। पूर्व में 30 अक्टूबर तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी की स्थापना शाखा में शिक्षकों द्वारा जमा आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। आवेदन के आधार पर डीपीओ स्थापना की ओर से संशोधित नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या व मोबाइल नंबर की इंट्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा दिये गये आवेदन को अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में आवेदन भरते समय अंकित नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या व मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर में यथावत रहेगा। इस पर किसी तरह की ओवरराइटिंग नहीं की जाएगी। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद संबंधित शिक्षक अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा। डीपीओ स्थापना की ओर से की गई कार्रवाई का सत्यापन सॉफ्टवेयर के माध्यम से डीईओ करेंगे। नौ नवंबर तक अपलोड कर सकते सही प्रमाणपत्र साथ ही, 13 सितंबर तक संपन्न काउंसिलिंग के दौरान जिन शिक्ष्कों का प्रमाण पत्र संदिग्ध पाया गया है, वे सही प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सॉफ्टवेयर में विकल्प का उपयोग करेंगे। अभ्यर्थी अपने लॉगिन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट पर सभी सही प्रमाण पत्र नौ नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं। शिक्षक अभ्यर्थी स्वयं अपने लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से अपना सही प्रमाण-पत्र दिनांक नौ नवंबर तक अपलोड कर सकते हैं। स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए काउंसलिंग करायी गयी थी। लेकिन, नाम में अंतर, जन्म तिथि में अंतर, आधार संख्या की गलत प्रविष्टि आदि कारणों से आधार सत्यापन नहीं हो पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें