नौंवी से 12वीं तक मासिक परीक्षा शुरू
भगवानपुर। बीएसईबी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रखंड के हाई और प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 9, 10, 11 और 12 के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में...
भगवानपुर। बीएसईबी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रखंड के हाई व प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 9, 10, 11 व 12 के विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 11.30 पूर्वाह्न तक व दूसरी पाली 12.45 अपराह्न से 2.15 अपराह्न तक संचालित हुई। सोमवार को क्लास 11 व 12 के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में फिजिक्स/ साइकोलॉजी/ उद्यमिता व दूसरी पाली में केमिस्ट्री/ एकाउंटेंसी/ पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई। वहीं, क्लास 9 व 10 के विद्यार्थियों ने पहली पाली में मातृभाषा व द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा दी। एचएम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा ली गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।