Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBSEB Class 12 October Exams Scheduled from October 21 to 28

12वीं की मासिक परीक्षा 21 से

भगवानपुर के प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 12वीं की मासिक परीक्षा 21 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 28 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। विभिन्न विषयों की परीक्षा निर्धारित तिथियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 10 Oct 2024 07:21 PM
share Share

भगवानपुर। बीएसईबी द्वारा प्रखंड के प्लस टू विद्यालयों में कक्षा 12वीं की अक्टूबर माह की मासिक परीक्षा 21 अक्टूबर से शुरू होगी। यह परीक्षा 28 अक्टूबर तक जारी रहेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली 10 बजे पूर्वाह्न से 11.30 पूर्वाह्न तक व दूसरी पाली 12.45 अपराह्न से 2.15 अपराह्न तक होगी। जारी शिड्यूल के अनुसार 21 अक्टूबर को पहली पाली में भौतिकी, उद्यमिता व मनोविज्ञान एवं दूसरी पाली में केमिस्ट्री, एकाउंटेंसी, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 22 को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, भूगोल, 23 को पहली पाली में इंग्लिश व दूसरी में हिंदी, 24 को पहली पाली में उर्दू, मैथिली, संस्कृत आदि व दूसरी में साइकोलॉजी, 25 को पहली में एग्रीकल्चर व अर्थशास्त्र व दूसरी में सोशियोलॉजी, 26 को पहली में हिस्ट्री व द्वितीय पाली में म्यूजिक एवं 28 को पहली पाली में होम साइंस की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें