Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBroken Drain at Chalki Chowk in Daulatpur Panchayat Poses Serious Threat

खतरे को आमंत्रण दे रहा चलकी चौक का टूटा हुआ नाला

दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित टूटा नाला वाहनों के आवागमन में कठिनाई और दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। यह नाला विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है और मरम्मत नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 28 Aug 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित टूटा नाला खतरे को आमंत्रण दे रहा है। चलकी चौक से योगीडीह जाने वाली मुख्य पथ के बगल में मोड़ पर पक्का नाला टूट जाने से वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर-मालीपुर एवं चलकी चौक-योगीडीह मुख्य पथ के मिलन स्थल पर स्थित यह नाला विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। परन्तु इस टूटे नाला की मरम्मती की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में पंचायत निधि से चलकी चौक के निकट पुराने पुलिया की मरम्मत एवं चौवटिया पर पक्की नाली का मरम्मत का कार्य किया गया था। इस पथ पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पक्की नाली टूटकर ध्वस्त हो गयी। अब यह टूटा नाला दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहा है। इस स्थल पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादब, ग्रामीण अनिल महतो, बासो दास, रामेश्वर दास, मेघू दास, जवाहर लाल साहू, सोहनलाल साह, शंभू पोद्दार आदि ने चलकी चौक पर वर्षों से टूटे हुए पक्का नाला की मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें