खतरे को आमंत्रण दे रहा चलकी चौक का टूटा हुआ नाला
दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित टूटा नाला वाहनों के आवागमन में कठिनाई और दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। यह नाला विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है और मरम्मत नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से...
खोदावंदपुर, निज संवाददाता। दौलतपुर पंचायत के चलकी चौक स्थित टूटा नाला खतरे को आमंत्रण दे रहा है। चलकी चौक से योगीडीह जाने वाली मुख्य पथ के बगल में मोड़ पर पक्का नाला टूट जाने से वाहनों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुर-मालीपुर एवं चलकी चौक-योगीडीह मुख्य पथ के मिलन स्थल पर स्थित यह नाला विगत कई वर्षों से टूटा हुआ है। परन्तु इस टूटे नाला की मरम्मती की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी इस मामले में मूकदर्शक बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में पंचायत निधि से चलकी चौक के निकट पुराने पुलिया की मरम्मत एवं चौवटिया पर पक्की नाली का मरम्मत का कार्य किया गया था। इस पथ पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पक्की नाली टूटकर ध्वस्त हो गयी। अब यह टूटा नाला दुर्घटनाओं को खुला आमंत्रण दे रहा है। इस स्थल पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पंचायत के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादब, ग्रामीण अनिल महतो, बासो दास, रामेश्वर दास, मेघू दास, जवाहर लाल साहू, सोहनलाल साह, शंभू पोद्दार आदि ने चलकी चौक पर वर्षों से टूटे हुए पक्का नाला की मरम्मत कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।