Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBihar s Begusarai Launches My Block My Pride Tourism Competition

मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता का होगा आयोजन

बेगूसराय में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' नामक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य अनदेखे पर्यटन स्थलों को उजागर करना है। प्रतिभागी अपने प्रखंड के महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 Oct 2024 07:43 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में ‘मेरा प्रखंड मेरा गौरव नामक शीर्षक से एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य वैसे पर्यटन स्थल से है जो अब तक प्रकाश में नहीं आ पाया है। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संज्ञान में लाना है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन है। प्रत्येक प्रखंड से प्रतिभागी अपने प्रखंड के अंदर किसी ऐसे स्थल का चयन करेंगे जो अबतक अनदेखा व अनजाना हो, लेकिन पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण हो। प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागी द्वारा चयनित पर्यटन स्थल का तीन फोटो 30 सेकेण्ड का अच्छे क्वालिटी का वीडियो पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। ताकि स्थल की विशेषताएं स्पष्ट रूप से दिख सके। सभी फोटो एवं वीडियो जियो टैग होना चाहिए। वीडियो प्रतियोगिता अवधि में ही सूट किया हुआ होना चाहिए, साथ ही संबंधित स्थल की धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को दो सौ शब्दों में बताना है। प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम तिथि एक नवम्बर 2024 है।प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया है। ज्यूरी अवार्ड और पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 45 हजार और तृतीय पुरस्कार 35 हजार रूपये दिये जाएंगे। दस प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 20 हजार रूपये तथा अन्य पुरस्कार की श्रेणी 518 प्रतिभागियों को 10 हजार रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी विभागीय वेबसाईट https:/www.tourism.bihar.gov.in पर अपना निबंधन कर सकते है। यह जानकारी जिला जन संपर्क अधिकारी ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें