बरौनी में तीन केन्द्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में 815 रहे गैरहाजिर
बरौनी में बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग पद की लिखित परीक्षा के तीन केन्द्रों पर 2350 में से 815 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केन्द्राधीक्षकों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालन की पुष्टि की। कई...
बीहट। बरौनी के तीन केन्द्रों पर बुधवार को बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग (सामान्य व सशस्त्र) पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा हुई। कुल 2350 परीक्षार्थी में 815 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय असुरारी केन्द्र पर कुल 1150 में 742, भारत सेवक समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपुर केन्द्र पर 552 में 368 तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली केन्द्र पर 648 में 425 परीक्षार्थी शामिल हुए। केन्द्राधीक्षकों वेणुजा, कुंदन कुमार तथा आलोक कुमार ने शांतिपूर्ण तथा कदामुक्त माहौल में परीक्षा संचालन की बात कही है। परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल तैनात थे। कई अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।