Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Pensioners Association Holds Seminar on Pension Day Call for Restoration of Old Pension Scheme

पुरानी पेंशन लागू करे सरकार

बिहार राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन ने बेगूसराय में पेंशन दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया। जिला मंत्री मथुरा ठाकुर ने कहा कि पेंशन मेहनताना है, उपहार नहीं। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने, आठवां पे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 17 Dec 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा बेगूसराय की ओर से मंगलवार को पेंशन दिवस पर संगोष्ठी कर्मचारी भवन महासंघ कार्यालय में की गई। जिला मंत्री मथुरा ठाकुर ने कहा कि पेंशन हमलोगों के द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों का मेहनताना है न कि कोई उपहार या दान है। आज सरकार द्वारा पुरानी पेंशन को समाप्त कर एनपीएस व यूपीएस के नाम पर कर्मियों की सामजिक सुरक्षा के साथ अन्याय किया जा रहा है। महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने कहा कि केन्द्रीय सरकार ने जनवरी 2004 से एवं बिहार सरकार ने सितंबर 2005 से पुरानी पेंशन समाप्त कर एनपीएस लागू कर दिया गया है। यह कर्मियों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने, आठवां पे कमिशन का गठन करने, ठेका, संविदा आउट सोर्सिंग कर्मियों की सेवा नियमित करने, बकाया का भुगतान करने, श्रम कानून में संशोधन वापसी, निजीकरण पर रोक सहित अन्य बिन्दुओं के समाधान की मांग की। मौके पर उपाध्यक्ष शंकर मोची, युगल किशोर सिंह, राम सकल सिंह, राजेन्द्र सिंह, नवीन कुमार, निर्मला कुमारी, राम लगन ठाकुर, कैलाश पोद्दार, इन्द्रदेव पोद्दार, गणेश साह ,जनक पासवान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें