बीड़ी मजदूरों के शोषण का आरोप, प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के आगमन पर जदयू नेता डॉ. एहतेशामुलहक अंसारी ने बेगूसराय के बीड़ी मजदूरों की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि बीड़ी कंपनियों द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा...
सिंघौल। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह बेगूसराय जिला के प्रभारी मंत्री के आगमन पर जदयू नेता सह बीड़ी मजदूर नेता डॉ. एहतेशामुलहक अंसारी ने ज्ञापन सौंपकर बेगूसराय के आर्थिक रूप से कमजोर पसमांदा अल्पसंख्यक बीड़ी मजदूरों की पीड़ा से अवगत कराया। कहा कि बड़े पैमाने पर कई दशकों से लगातार बड़े-बड़े बीड़ी कंपनियों के मालिकों और ठेकेदारों द्वारा बीड़ी मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है। जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण लगभग 40 हजार मजदूरों की हर रोज करोड़ों रुपए की कम मजदूरी अदा की जाती है। वह भी बिना लेखा जोखा के, जिसे कोई देखने वाला नहीं है। जिला श्रम अधीक्षक से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री से इन मजदूरों की वाजिब मजदूरी दिलाने और शोषण पर रोक लगवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।