Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBihar Cooperative Bank Camp Boosts Savings and KCC Renewals in Mohanpur

को-ऑपरेटिव बैंक ने चलाया खाता खोलो अभियान

बेगूसराय में सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा ने मोहनपुर पैक्स में खाता खोलो अभियान चलाया। इस कैंप में सैकड़ों ग्रामीणों ने बचत, चालू और फिक्स खाता खोले, तथा लगभग 101 लाख रुपये जमा किए। किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 10 Oct 2024 07:20 PM
share Share

बेगूसराय। सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की बेगूसराय शाखा की प्रबंधक प्रिया रानी एवं कर्मी कुन्दन कुमार की ओर से बेगूसराय प्रखंड के मोहनपुर पैक्स में खाता खोलो अभियान के तहत कैम्प लगाया गया। सात व आठ अक्टूबर को आयोजित कैंप में पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भी उपस्थिति रहे। बैंक कर्मी द्वारा मोहनपुर पैक्स के ग्रामीणों को बैंकिंग योजनाओं यथा बचत, चालू, फिक्स खाता एवं केसीसी नवीनीकरण करने से किसानों को होने वाले लाभ जैसे सूद प्रोत्साहन संबंधी जानकारी दी गई। कैम्प में मोहनपुर पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक में बचत,फिक्स व चालू खाता खुलवाया गया। कैम्प में ग्रामीणों के द्वारा लगभग 101.00 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा की गई। कैम्प में सैकडों केसीसी का नवीनीकरण एवं वित्त पोषण भी किया गया। प्रधान कार्यालय से कैम्प के अनुश्रवण के लिए प्रबंध निदेशक मिथिलेश कुमार एवं प्रशासी अधिकारी राहुल कुमार भी उपस्थित हुए। मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने सभी पैक्सों में इसी प्रकार का अभियान चलाने की बात दोहराई ताकि बैंक का लेनदेन जन-जन तक पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें