वैज्ञानिक शोध के महत्व और इसके पहलुओं से अवगत हुए शिक्षक
वैज्ञानिक शोध के महत्व और इसके पहलुओं से अवगत हुए शिक्षक... कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शीतल देवा, साइंस फॉर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय और हर्षवर्धन कुमार (क्षे
बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। ऑनलाइन माध्यम से बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम दिशा-निर्देशन कार्यशाला का आयोजन माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य शीतल देवा, साइंस फॉर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. सुरेश प्रसाद राय और हर्षवर्धन कुमार (क्षेत्रीय समन्वयक, दक्षिण बिहार) के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अध्यक्षता प्रो. (डॉ) अखिलेश्वरी नाथ ( सभापति, साइंस फॉर सोसायटी बिहार) ने की। प्राचार्य शीतल देवा ने ऑनलाइन जुड़े सभी रिसोर्स पर्सन और जिला समन्वयकों से कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व और सम्मान की बात है कि इस महत्वपूर्ण मंच का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस का नाम बदलकर 'बिहार चिल्ड्रेन साइंस रिसर्च प्रोग्राम' रखा गया है। यह इस बार के विषयों और उद्देश्यों के साथ बेहतर सामंजस्य स्थापित करता है। यह बदलाव बच्चों की वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के हमारे उद्देश्य को और भी सुदृढ़ करता है। डॉ. सुरेश प्रसाद राय ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों और शिक्षकों का है। इन दोनों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम मजबूत बनता है। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी आगे बढ़ें। बिहार साइंस सोसाइटी आपके साथ है। हर्षवर्धन ने भी ऑनलाइन जुड़े रिसोर्स पर्सन और जिला समन्वयकों को संबोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से जिला समन्वयकों से कहा कि इस बार पूरी ताकत के साथ अपने बच्चों को प्रोजेक्ट्स से जोड़ें और अधिक से अधिक बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। डॉ. अरुण कुमार ने विषय प्रवेश और परियोजना संरचना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बच्चों को वैज्ञानिक शोध के महत्व और इसके विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।