Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBihar Board Extends Registration Deadline for Class 9 Students Until September 7

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने क लिए रजिस्ट्रेशन 7 तक कराएं

लीड युवा पेज::::::::अथवा रद्द मान्यता वाले स्कूलों की ओर से नहीं भरा जाएगा आवेदन बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वार्षिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 2 Sep 2024 02:39 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए कक्षा नौ के छात्र रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 7 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समिति की वेबसाइट पर पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 30 अगस्त तक ही निर्धारित थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिन छात्रों का पंजीयन शुल्क पूर्व से जमा है। लेकिन, आवेदन नहीं भरा जा सका है। वो भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि ऑनलाइन पंजीयन आवेदन भरने के लिए यह प्रावधान किया गया है कि विद्यालय पधान की ओर से जितने छात्रों का आवेदन भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क उनके द्वारा जमा किया जाएगा। सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय के अर्हता प्राप्त छात्रों के द्वारा भरे गये आवेदन की सतर्कतापूर्वक जांच कर लेंगे। इसके बाद ही अपनी निगरानी में पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, इसकी एक प्रति अपने पास रख लेंगे। ताकि किसी भी तरह की त्रुटि के सुधार की स्थिति में इसकी सत्यापित प्रति समिति को उपलब्ध करायी जा सके। अर्पूण फॉर्म भरा जाता है तो इसके लिए जिम्मेदार होंगे एचएम अर्पूण फॉर्म भरा जाता है तो इसके लिए एचएम जिम्मेदार होंगे। यह भी कहा गया है कि विलंब शुल्क के साथ राशि चार सितंबर तक ही जमा किया जा सकता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन सात सितंबर के बीच कभी भी भरा जा सकता है। पंजीयन फॉर्म में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड आवंटित नहीं हुआ है तो इस आशय की घोषणा कॉलम 17 में अनिवार्य रूप से करेंगे। यह भी निर्देश दिया गया है कि जिन विद्यालयों की मान्यता या संबद्धता रद्द या निलंबित की गयी है, वैसे विद्यालयों की ओर से आवेदन कदापि नहीं भरा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख