Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायBihar Assembly Elections Demand for Tickets Based on Caste by JD U Leader

जदयू में जाति आधार पर टिकट की उठने लगी मांग

बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। जदयू नेता ब्रजकिशोर मेहता ने अति पिछड़ों को साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी अति पिछड़ा समाज को सम्मान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 22 Nov 2024 08:01 PM
share Share

बलिया, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते जा रहा है। अभी से ही जातीय आधार पर टिकट देने की मांग उठने लगी है। जदयू के वरिष्ठ नेता ब्रजकिशोर मेहता के द्वारा गुरूवार को प्रेस वार्ता जारी कर अति पिछड़ों को साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव में टिकट देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। ब्रजकिशोर मेहता ने कहा कि कोई भी पार्टी अति पिछड़ा समाज को सम्मान नहीं दे रही है। आगामी 24 नवम्बर को मध्य विद्यालय बलिया के प्रांगण में अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विधानसभा स्तर से अति पिछड़ा समाज प्रकोष्ठ के नेता व कार्यकर्ता मौजूद होंगे। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में लगभग 2 लाख 70,000 मतदाता है। इसमें लगभग एक लाख 20 हजार अति पिछड़ा मतदाता हैं। इस आधार पर साहेबपुरकमाल सीट को अति पिछड़ा सीट घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज राम मनोहर लोहिया एवं कर्पूरी ठाकुर ने कहा था कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी होनी चाहिये। पिछड़ा प्रकोष्ठ के बलिया प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, वार्ड पार्षद मो एनुल हक राईन, अति पिछडा़ प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष नवल कुमार, मुन्ना कुमार महतो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें