Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBehat Municipality to Install Street Lights in Expanded Areas Soon

बीहट नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में लगेगी स्ट्रीट लाइट

बीहट नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। नगर विकास एवं आवास विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत भी होगी। उपमुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 28 Sep 2024 07:31 PM
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र भी अब बहुत जल्द स्ट्रीट लाइट से जगमग होगा। विस्तारित क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन व रखरखाव को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के अवर सचिव ने सूबे के सभी नगर निगम के आयुक्त तथा नगर परिषद एवं नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर उक्त संबंध में आवश्यक कारवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में बंद पड़ें हाईमास्क व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत भी की जा सकेगी। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार पूर्व में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर ईईएसएल कंपनी के साथ किये गये इकरारनामे के अनुसार वर्षवार अधिष्ठापित स्ट्रीट लाइट की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया जायेगा। नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की अधिष्ठापन के लिए नगर निकाय स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा। बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी प्रथमा पुष्पांकर ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में बीहट नगर परिषद के विस्तारित (सात वार्डो में) क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर बहुत जल्द कारवाई शुरू की जायेगी। बीहट नप के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने नगर विकास एवं आवास मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत तथा विस्तारित क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट तथा हाईमास्ट के अधिष्ठापन को लेकर वे 20 सितंबर को मंत्री नीतिन नवीन से मिले थे और मात्र पांच दिनों के भीतर ही स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया है। उपमुख्य पार्षद ने बताया कि आसन्न विभिन्न पर्व के मद्देनजर विस्तारित क्षेत्रों में बहुत जल्द स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। बता दें कि वर्ष 2022 में बीहट नप क्षेत्र में हाजीपुर, पिपरादेवस के मालती, मल्हीपुर उत्तर, मल्हीपुर दक्षिण तथा मोसादपुर पंचायत के देवना, जैमरा को शामिल किया गया था और पहले 30 वार्ड के बीहट नगर परिषद में अब कुल 37 वार्ड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें