सिमरिया धाम में साफ-सफाई के लिए मिले अलग से आवंटन
बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने मंत्री नीतिन नवीन से मुलाकात की। उन्होंने सिमरिया धाम में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की। गंगा तट पर बड़ी संख्या...
बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार सूबे के नगर विकास एवं आवास मंत्री से मिलकर बीहट नप संबंधी मांगों का स्मार पत्र सौंपा। उपमुख्य पार्षद ने सिमरिया धाम में समुचित साफ-सफाई एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अतिरिक्त आवंटन स्वीकृत करने की मांग मंत्री नीतिन नवीन से की। उपमुख्य पार्षद ने मुलाकात के दौरान मंत्री को बताया कि सिमरिया धाम के गंगातट का अधिकांश हिस्सा बीहट नप के वार्ड 35 के अंतर्गत आता है। गंगा का उत्तरायणी तट रहने के कारण गंगा स्नान से लेकर मुंडन, शव के दाह संस्कार व कई प्रकार के धार्मिक व्रत व अनुष्ठान को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही सिमरिया गंगा तट पर होती रहती है। ऐसी स्थिति में गंगा तट की साफ-सफाई अपेक्षित रूप से नहीं हो पाती है। उन्होंने मंत्री से अतिरिक्त आवंटन देने की मांग की। दूसरी ओर उपमुख्य पार्षद ने मंत्री से बीहट नप के सभी वार्डो में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग की है। इस बाबत मंत्री को बताया कि बीहट नगर परिषद में कहीं भी हाईमास्ट लाइट नहीं जलती है। पूर्व में ईई सीएसएल कंपनी को स्ट्रीट लाइट तथा हाईमास्ट लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन उक्त कंपनी के द्वारा अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निवर्हन नहीं किया गया। परिणामस्वरूप बीहट रात में घोर अंधेरे में डूबा रहता है। आसन्न दुर्गापूजा, दीपावली, छठ को देखते हुए वार्डों में हाईमास्ट तथा स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की गई है। मंत्री नीतिन नवीन ने बहुत जल्द वार्डों में स्ट्रीट लाइट तथा हाईमास्ट लाइट लगवाने संबंधी आदेश जारी करने तथा बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्रालय से बात कर सिमरिया गंगा तट पर श्रद्धालुओं के लिए साफ-सफाई की बेहतर सुविधा मुहैया कराने की पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।