Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायAwareness Program Highlights Diabetes Risks and Importance of Healthy Lifestyle

मधुमेह से ब्रेन हेमरेज हार्ट अटैक, किडनी के फेल होने का बढ़ जाता है खतरा

जीडी कॉलेज के सेहत केंद्र में विश्व मधुमेह जागरुकता सप्ताह के तहत कार्यक्रम में क्ताओं ने रखे विचार

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 16 Nov 2024 08:23 PM
share Share

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मधुमेह नियंत्रित नहीं रहा तो सिर से लेकर पैर तक के हर अंग पर दुष्प्रभाव डालता है। इसकी वजह से ब्रेन हेमरेज हॉट अटैक, किडनी का फेल होना सेक्स क्षमता में गिरावट आना पैरों में झुनझुनी सहित अन्य तरह की बीमारियां होने की संभावना चार गुना बढ़ जाती है। अपने खानपान को नियंत्रित रखें। दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करें। इसके साथ ही यदि इन बीमारियों से आंख ग्रसित हो गए हैं तो नियमित जांच व चिकित्सकों की सलाह के अनुसार दवा भी ले। ये बातें डॉ. रंजन चौधरी ने कहीं। वे विश्व मधुमेह जागरुकता सप्ताह के तहत जीडी कॉलेज के सेहत केंद्र में साइंस फॉर सोशियो इकोनॉमिक डेवलपमेंट एवं संपूर्ण जागृति समाजिक संस्थान की ओर से जागरुकता कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर जांच शिविर में एक सौ से ज्यादा चिकित्सक, कर्मी एवं छात्र छात्राओं का मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर की जांच की गई। डॉ. रंजन चौधरी ने कहा कि शारीरिक मेहनत करें और खुश रहें। प्राचार्य डॉ राम अवधेश कुमार ने कहा कि शिक्षा का अर्थ सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं है। ऐसे आयोजन से हम अपने जीवन शैली और दिनचर्या को लेकर गंभीर होते हैं। प्रो. अंजनी कुमार ने कहा कि सामाजिक गतिविधि लोगों को सक्रिय रखती है। धन्यवाद ज्ञापन सेहत केंद्र कीनोडल अफसर डॉ. सहर अफरोज एवं मंच संचालन पियर एजुकेटर सुमित कुमार ने किया। मौके पर निरंजन कुमार सिन्हा, विकास रंजन, प्रमोद कुमार झा, आभा सिंह, डॉ .प्रियंका, डॉ. सर्वसुमी, डॉ.अनुजा भारती, डॉ. नवीन, डॉ. केतन, डॉ.अब्दुला, डॉ. हैदरी, डॉ. फारूख,डॉ.चंद्रभूषण, डॉ. कृष्ण कुमार आदि सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें