Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायAudit of Passenger Facilities at Begusarai Station by East Central Railway Team

बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधा का हुआ ऑडिट

पूर्व मध्य रेलवे की तीन सदस्यीय टीम ने बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का ऑडिट किया। उन्होंने विभिन्न सुविधाओं की जांच की जैसे कि प्लेटफार्म, यात्री शेड, शौचालय और सफाई व्यवस्था। टीम ने यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 27 Sep 2024 08:12 PM
share Share

बेगूसराय। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ऑडिट विभाग के तीन सदस्यीय टीम ने बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधा का ऑडिट किया। टीम के सदस्यों ने उपलब्ध एक-एक सुविधाओं की स्वयं जांच कर अंकेक्षण किया। इनमें कॉमर्शियल, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, साफ-सफाई, बिजली विभाग आदि का ऑडिट किया। टीम के सदस्यों ने टूटे प्लेटफार्म, क्षतिग्रस्त यात्री शेड, वाटर बूथ, शौचालय, फुट ओवरब्रिज, सफाई व लिफ्ट आदि की उपलब्धता व व्यवस्था की भी जांच की। टीम के अधिकारी कुंदन कुमार ने स्टेशन पर यात्रियों के लिए और किन सुविधाओं की जरूरत है। इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग के अधिकारी लेकर नोट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें