बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधा का हुआ ऑडिट
पूर्व मध्य रेलवे की तीन सदस्यीय टीम ने बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का ऑडिट किया। उन्होंने विभिन्न सुविधाओं की जांच की जैसे कि प्लेटफार्म, यात्री शेड, शौचालय और सफाई व्यवस्था। टीम ने यात्रियों...
बेगूसराय। पूर्व मध्य रेल हाजीपुर ऑडिट विभाग के तीन सदस्यीय टीम ने बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधा का ऑडिट किया। टीम के सदस्यों ने उपलब्ध एक-एक सुविधाओं की स्वयं जांच कर अंकेक्षण किया। इनमें कॉमर्शियल, ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, साफ-सफाई, बिजली विभाग आदि का ऑडिट किया। टीम के सदस्यों ने टूटे प्लेटफार्म, क्षतिग्रस्त यात्री शेड, वाटर बूथ, शौचालय, फुट ओवरब्रिज, सफाई व लिफ्ट आदि की उपलब्धता व व्यवस्था की भी जांच की। टीम के अधिकारी कुंदन कुमार ने स्टेशन पर यात्रियों के लिए और किन सुविधाओं की जरूरत है। इसकी जानकारी भी संबंधित विभाग के अधिकारी लेकर नोट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।