जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम में लाएं तेजी
पीएचसी के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम और प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पर चर्चा की गई। डॉ राजीव रंजन चौधरी ने गर्भवती महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने...

नावकोठी, निज संवाददाता। पीएचसी के सभागार में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की। उन्होंने जननी बाल सुरक्षा कार्यक्रम में गिरते ग्राफ पर असंतोष जाहिर किया। इसमें वृद्धि लाने की तकनीक बतायी गयी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत भागीदारी एवं जांच कराने पर बल दिया। बीएमसी गोपाल शर्मा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एफपीएलएमआई एप के उपयोग के बारे में दक्ष बनाना है। अब आशा कार्यकर्ताओं को अपना कार्य इसी एप्प के माध्यम से संपादित करना है।
यह एप्प उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में परिवार कल्याण से संबंधित डेटा को आसानी से दर्ज करने और उसका विश्लेषण करने में मदद करेगा। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत दो बच्चों के बीच अंतराल रखने के अस्थायी साधन आदि का इंडेंट इसी एप्प पर करना होगा। इनकी आवश्यकता की पूर्ति करने में आसानी होगी। बीसीएम उषा कुमारी तथा बीएमईए संदीप चंद्र ने उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं ने मोबाइल फोन पर इस एप्प को इंस्टाल कर संचालन की विधि बतायी। मौके पर बीएचएम आनंद ईश्वर, फेसिलेटर संगीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, आशा कार्यकर्ता उषा कुमारी, रेणु कुमारी, डेजी कुमारी, अर्चना कुमारी, धर्मशीला कुमारी, नीलू कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।