Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsArmy Soldier Drowns in Ganga Floodwaters in Bihar s Matihani

गंगा स्नान के दौरान आर्मी का जवान डूबा

पेज 3:::::::मटिहानी थाना के रामदीरी लभरचक के समीप एक ढ़ाब की घटना की भीड़ फोटो-13 रामदीरी लभरचक में घटना के बाद उमड़ी लोगों की भीड़। मटिहानी, एक संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 26 Aug 2024 08:03 PM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान के दौरान आर्मी का जवान डूबा

मटिहानी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामदीरी लभरचक के समीप सोमवार को गंगा की बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया। वह रामदीरी लभरचक निवासी स्व. शैलेश सिंह का पुत्र 27 वर्षीय सौरभ उर्फ सोनू कुमार था। वह आर्मी का जवान था। वह अपने भाई एवं मित्रों के साथ ढाब में गंगा के बाढ़ के पानी में स्नान करने गया था। स्नान करने के क्रम में ही सोनू कुमार गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सोनू की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। समाचार प्रेषण तक उसका अता पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलते ही ढाब के चारों ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर मटिहानी सीओ पृथा आखौरी व थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन प्रारंभ कर दी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम की मदद से खोजबीन जारी है। रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार वर्ष 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह कश्मीर के लेह में पोस्टेड थे । रक्षाबंधन के अवसर पर 16 अगस्त को वह छुट्टी पर गांव आया था। परिजनों ने बताया कि सोनू की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। उसे तीन वर्ष की पुत्री है। घटना की सूचना से गांव में कोहराम मच गया है। पानी में डूबा युवक भाजपा नेता रौनक कुमार का भतीजा है। सूचना मिलने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला पार्षद झुन्ना सिंह, रामदीरी पंचायत- दो के मुखिया अभय कुमार सिंह, सिहमा पंचायत के मुखिया बमबम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह, मनोहर कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि वीरेश कुमार, डॉ. शशिभूषण शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें