कवयित्री अर्चना चौधरी को हिंदी साहित्य सम्मेलन करेगा सम्मानित
बछवाड़ा की अर्चना चौधरी अर्पण को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 20 अक्टूबर को पटना में आयोजित 43वें महाअधिवेशन में दिया जाएगा। उन्हें हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय सेवा...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। रूपसवाज गांव की बेटी एवम नवोदय विद्यालय की हिंदी शिक्षिका अर्चना चौधरी अर्पण को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन नामित अलंकरणों से सम्मानित करेगा। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की प्रेरणा से स्थापित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 43वें महाअधिवेशन के अवसर पर यह सम्मान उन्हें प्रदान किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी विधिवित पत्र देकर सम्मेलन के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने उन्हें सम्मान ग्रहण करने के लिए आगामी 20 अक्टुबर को हिंदी साहित्य सम्मेलन पटना में आमंत्रित किया है। अर्चना चौधरी अर्पण को यह सम्मान उनके द्वारा हिंदी साहित्य में की गयी उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।