Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायAnger Erupts Over Sexual Assault of 8-Year-Old Girl in Chakia Road Blockade Demands Justice

दरिंदगी के आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

लीड पेज 3.....ख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को बरौनी एनटीपीसी बस स्टैंड के समीप एनएच-31 जाम कर विरोध प्रदर्शन करते आक्रोशित ग्रामीण। सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 16 Oct 2024 07:51 PM
share Share

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 अक्टूबर की रात मेला देखने गई आठ वर्षीया बच्ची को बहला-फुसलाकर एक ईंट भठ्ठे पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी करने के मामले में बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने बरौनी एनटीपीसी बस स्टैंड के समीप एनएच-31 पर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। दरिंदगी के आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने दरिंदगी के आरोपित के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करने की मांग भी उठायी। ग्रामीण राजीव यादव ने घटना में शामिल आरोपित को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद स्थानीय सांसद व विधायक भी पीड़िता व उसके परिवार से मिलने नहीं पहुंचे, वहीं किसी दूसरे इलाके की घटना होती तो सांसद तुरंत पहुंच जाते हैं। उन्होंने कहा कि आरोपित के पक्ष के लोगों के द्वारा पीड़िता के परिजनों को केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही है। आक्रोशित लोग आरोपित को फांसी की सजा देने व घर की कुर्की-जब्ती करने की मांग कर रहे थे। महिलाओं को सुरक्षा देने से संबंधित बैनर तख्ती लगा सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे। एनएच-31 लगभग तीन घंटे तक जाम रहने की वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान लोग जाम में फंसे रहे। सड़क जाम की खबर सुन जाम स्थल पर पहुंचे तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, सदर डीएसपी 2 भास्कर रंजन, जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार व चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने आक्रोशित लोगों को समझाया। सदर डीएसपी ने आरोपित के घर को 20 अक्टूबर तक कुर्की-जब्ती करवाने का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद सड़क जाम समाप्त किया गया। इस मौके पर जिप सदस्य नीतीश कुमार, राजद के रामानंद प्रसाद यादव, अनिल यादव, राज कुमार, वार्ड सदस्य जितेंद्र ठाकुर, अजय यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें