लूट-खसोट पर रोक लगाने की उठी मांग
अपशिष्ट निस्तारण के लिए भवन निर्माण एवं मनरेगा योजना का मामला का अतिक्रमण कर अपशिष्ट निष्पादन के लिए एसएलडब्ल्यूएम के निर्माण एवं मनरेगा योजना में भ्रष्टा
मंझौल, एक संवाददाता। मंझौल पंचायत-04 सिउरी निवासी संतोष ईश्वर ने चेरियाबरियारपुर बीडीओ, सीओ एवं मंझौल एसडीओ को आवेदन देकर मंझौल पंचायत-04 के मुखिया राजेश कुमार के द्वारा वृक्षों को काटकर एवं बांध तथा सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर अपशिष्ट निष्पादन के लिए एसएलडब्ल्यूएम के निर्माण एवं मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार व लूटखसोट पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में निजी जमीन पर मनरेगा योजना के अंतर्गत पौधरोपण में लूटखसोट एवं भ्रष्टाचार, बांध एवं सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर एसएलडब्लूएम का अवैध निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए भूखंड की पैमाइश की मांग सीओ से की गई है। आवेदन में कहा गया है कि वृक्षों की अवैध कटाई, आबादी के पास अपशिष्ट निस्तारण के लिए अवैध तरीके से भवन निर्माण किया जा रहा है जो पर्यावरण नियमों के प्रतिकूल है। आवेदन में अधिकारियों से जांच की मांग करते हुए उक्त भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग की गई है। इस संबंध में मंझौल पंचायत-04 के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि आवेदक संतोष ईश्वर विवादित व्यक्ति हैं। विवाद पैदा कर पंचायत के विकास के कार्यों को बाधित करना ही इनका मुख्य उद्देश्य है। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा एवं भूमि विवाद के कारण मुझ पर गलत आरोप लगाते हुए अधिकारियों को आवेदन दे रहे हैं। चेरियाबरियारपुर सीओ के द्वारा एनओसी देने के बाद अपशिष्ट निस्तारण के लिए भवन का निर्माण व्यापक जनहित में एवं सरकारी योजना के अंतर्गत वैधानिक तरीके से हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।