जीविका दीदी ने सुईया बाजार में दस सूत्री मांगों को धरना-प्रदर्शन पर बैठी
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि महिला शक्ति जीविका संकुल संघ सुईया के बैनर तले सुईया बाजार में एक दिवसीय धरना-प्रदर्श
चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि महिला शक्ति जीविका संकुल संघ सुईया के बैनर तले सुईया बाजार में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के दौरान संघ की अध्यक्ष देवयंती देवी के नेतृत्व में दस सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई। यह हड़ताल परियोजना कार्यालय चान्दन के अधिकारियों पर जीविका दीदियों के साथ मनमानी और दुर्व्यवहार के आरोपों के विरोध में आयोजित की गई थी। हड़ताल में सैंकड़ों जीविका केडर, ग्राम संगठन, सीएम, और स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने भाग लिया। धरना के दौरान जीविका दीदियों ने अपनी दस सूत्री मांगों का ज्ञापन सीसी रंजन लाल कुमार को सौंपा, लेकिन इसके जवाब में उन्हें धमकी दी गई, जिसका वीडियो भी बनाया गया। अधिकारियों ने दीदियों को चेतावनी दी कि यदि वे अपने व्यवहार में सुधार नहीं करतीं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संघ की उपाध्यक्ष सावित्री देवी और कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी ने कहा कि परियोजना द्वारा उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तो वे संघ कार्यालय के समक्ष भी धरना-प्रदर्शन करेंगे।आने वाले दिनों में इस हड़ताल और धरना की रणनीति और भविष्य की कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।