कटोरिया प्रमुख की कुर्सी गिरी, अविश्वास प्रस्ताव पास
कटोरिया प्रमुख की कुर्सी गिरी, अविश्वास प्रस्ताव पास कटोरिया प्रमुख की कुर्सी गिरी, अविश्वास प्रस्ताव पास 23 में से 12 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्व
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के प्रमुख बबलू कुमार के विरुद्ध पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को बहुमत से पास हो गया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बैठक बुलाई गई थी। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने की। मौके पर आब्जर्वर के रूप में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरविंद कुमार मौजूद थे। बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरु की गई। आब्जर्वर एवं बीडीओ की देखरेख में विश्वास मत को लेकर मतदान कराया गया। मतदान में सभी 23 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया। 12 सदस्यों ने प्रमुख बबलू कुमार के विरुद्ध वोटिंग कर अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया। जिससे अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया और फिलहाल कटोरिया के प्रमुख की कुर्सी खाली हो गई। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि इस प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया था। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज विषेश बैठक बुलाई गई थी। बैठक में चर्चा के बाद मतदान कराया गया। नए सिरे से तिथि निर्धारित कर प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि गत 23 सितंबर को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया गया था। जिसमें सभी सदस्यों ने प्रमुख के क्रिया कलापों से असंतुष्टि जाहिर की थी। प्रमुख पर अपने पद का सही उपयोग नहीं कर विकास कार्य में विशेष रूचि रखने के बजाय अपने हित के लिए कार्य करने का आरोप लगाया गया था। साथ ही पंचायत समिति सदस्यों के साथ भेद भाव की भावना रखने की बात बताई गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अनि रितेश कुमार सिंह सदलबल के साथ कमान संभाले हुए थे। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, पार्वती देवी, विरेंद्र कुमार पंजियारा, अरुण कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, मनोज कुमार दास, महालाल मुर्मू, सीताराम मुर्मू, पूनम देवी, गोपीचंद यादव, खुशबू कुमारी, अष्टमा देवी, रीता कुमारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।