सीडीपीओ कार्यालय में पोषण ट्रैकर को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय चान्दन में जिलाधिकारी बांका, अंशुल कुमार के
चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय चान्दन में जिलाधिकारी बांका, अंशुल कुमार के निर्देश पर शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता सीडीपीओ वंदना दास ने की, जिसमें प्रखंड क्षेत्र की 179 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य पोषण ट्रैकर के सही उपयोग और प्रबंधन को समझाना था। सीडीपीओ वंदना दास ने विशेष रूप से उन सेविकाओं पर ध्यान केंद्रित किया, जिन्होंने पोषण ट्रैकर में लापरवाही दिखाई। उन्होंने कहा कि सभी सेविकाओं को प्रतिदिन स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ते, गोदभराई, अन्नप्राशन, और बच्चों का वजन मापने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा करना होगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक एन एन एम शम्स तबरेज ने लापरवाही बरतने वाली सेविकाओं को कड़ी चेतावनी दी और उन्हें निर्देशित किया कि सभी गतिविधियों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन सेविकाओं द्वारा पोषण ट्रैकर में कमी पाई जाएगी, उनके खिलाफ स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। सही जवाब न मिलने पर विभाग को उचित कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। यह शिविर आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने और बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, अहमदी खातून, प्रखंड समन्वयक सुभाष, डाटा इंट्री ऑपरेटर राजकमल, सेविका प्रतिमा कुमारी, किरण देवी, सीता कुमारी, नीरव देवी, प्रतिभा साहा, मीरा देवी, डोली हांसदा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।