ट्रैक्टर चालक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
देर रात मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी हत्या देर रात मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में हुई थी हत्या अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गढैल गांव के ट्रैक्टर चालक की बुधवार की देर रात मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक संतोष कुमार (27) का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की मां उषा देवी तथा छोटे भाई धर्मवीर कुमार शव से लिपट कर दहाड़ें मार कर रोने लगे। उनके रोने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। मृतक के मामा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खुर्द चिरैया गांव के वरूण कुमार ने बताया कि उनका भांजा करीब चार वर्षों से खुर्द चिरैया गांव के ही सिट्टू कुमार का ट्रैक्टर चलाता था। गाड़ी मालिक के यहां उसका करीब दो लाख रुपया बकाया था। इस बात को लेकर मालिक एवं चालक के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। बकाया रूपए नहीं देने पर उसने गाड़ी चलाने से इंकार कर दिया था। बुधवार को गाड़ी मालिक गंगापुर गढैल पहुंचे तथा दो दिनों में उसका बकाया रूपया देने का आश्वासन दिया। तब संतोष वहां जाने को तैयार हुआ। देर रात वह ट्रैक्टर पर बालू लोड कर भागलपुर की ओर जा रहा था। रात में करीब दस बजे घर वालों को पता चला कि संतोष को गोली मार दी गई है। जब घर से उनके भाई धर्मवीर कुमार ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि उनका भाई मृत पड़ा हुआ है तथा वहां से ट्रैक्टर गायब है। मृतक के भाई एवं मामा ने कहा कि संभावना है कि बकाया रूपए मांगने के कारण ही उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई के बयान पर मधुसूदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। परिजनों ने पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।