पोखर से मिला किशोर का शव, परिजनों में मचा कोहराम
अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव की घटनाअमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव की घटना अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव का एक किश
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव का एक किशोर की गांव के समीप चफ्फा बहियार में स्थित कैथा पोखर एक किशोर का शव बरामद किया गया। मृतक पवई गांव के पिंटू दास का पुत्र सोनू कुमार (12) बताया गया है। रविवार की सुबह खेत में धान की फसल देखने गए किसानों ने तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पिंटू दास का पुत्र सोनू कुमार (12) गत शुक्रवार को दिन में बिना कुछ बताए घर से निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। शनिवार को भी परिजनों एवं ग्रामीणों ने जगह-जगह उसकी खोज की। मृत किशोर की बहन चांदनी कुमारी ने बताया कि रविवार की सुबह वह घर का सामान खरीदने पवई चौक पर आई तो उसने सुना कि कैथा पोखर में किसी का शव मिला है। वह उसे देखने तालाब पर चली गई। जैसे ही वह वहां पहुंची तो देखा कि उसके भाई का शव ही पानी में तैर रहा है। उसने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। इधर शव मिलने की सूचना पर पवई, नयाचक, भलुआर, जानकीपुर आदि गांवों के लोग भी उसे देखने तालाब पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को बाहर निकाल कर उसका पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि तालाब में मिले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इधर किशोर सोनू की मौत होने पर पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता पिंटू दास मजदूरी करते हैं एवं मां गृहणी हैं। वह अपने पांच भाई बहनों में तीसरे स्थान पर था। सबसे बड़ी बहन मनीषा कुमारी (18) एवं चांदनी कुमारी (16) तथा छोटी बहन दस वर्षीय कल्याणी कुमारी तथा चार वर्षीय भाई बजरंगी कुमार है। मृतक पहले अमरपुर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। सोनू की मौत कैसे हुई इसपर पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।