दीवार से टकरा कर बाइक चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर सोमवार की देर रात एक बाइक चालक की रामपुर गांव
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर सोमवार की देर रात एक बाइक चालक की रामपुर गांव में दीवार से टकराने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के भतकुंडी गांव के शशिकांत ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार ठाकुर (27) बाइक से सोमवार की रात में शंभूगंज की ओर से अमरपुर आ रहे थे, रामपुर गांव के समीप पहुंचते ही अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा वह सड़क से नीचे गड्ढे में चले गए तथा वहां दीवार से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे उनका सिर फट गया तथा उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। रात होने की वजह से किसी को कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग घरों से निकले तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दारोगा राहुल कुमार पुलिस जवानों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने मृतक के पास रखे मोबाइल को उठाया, मोबाइल का स्वीच ऑफ देख उसे चार्ज कराया। मोबाइल ऑन होते ही उनके मोबाइल पर फोन आया। पुलिस ने घर वालों को अमरपुर आने को कहा। थोड़ी देर में उनके परिजन रामपुर पहुंच गए तथा शव देखते ही दहाड़ें मार कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि अंकित सीएनजी पंप की गाड़ी चलाने का काम करता था। रात में अंकित ने उन्हें फोन कर खुद के एक्सीडेंट होने की खबर दी लेकिन घटनास्थल नहीं बता सका तथा उनका मोबाइल बंद हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पिता शशिकांत ठाकुर पत्नी काजल कुमारी एवं अन्य परिजन वहां पहुंचे तथा शव से लिपट कर दहाड़ें मार कर रोने लगे। परिजनों ने बताया कि मृतक को दो पुत्री है जिसमें डेढ़ वर्ष के किट्टू कुमारी एवं दूसरी बच्ची छह महीने की है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।