श्रावणी मेला का समापन आज, कांवर यात्रा जारी
पेज चार की लीडपेज चार की लीड श्रावणी मेले में इस साल रही सबसे बेहतर व्यवस्था कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सावन की पूर्णिमा के साथ ही विश्व प्रसिद्ध
कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सावन की पूर्णिमा के साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का समापन आज सोमवार को हो जाएगा। लेकिन सावन के बाद भी कांवरियों की सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा जारी रहेगी। हालांकि कांवरिया पथ में कांवरियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। वहीं शिविर एवं दुकानों के खुलने से धीरे-धीरे कांवरिया पथ की रौनक भी घटने लगी है। डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी डॉ सत्यप्रकाश के सराहनीय प्रयास से इस बार श्रावणी मेला में बांका जिले में कांवरियों को सबसे बेहतर अनुभव हुआ। शुभारंभ के समय डीएम द्वारा मेले के पहले दिन से अंतिम दिन तक कांवरिया पथ में एक जैसी व्यवस्था बनाए रखने का किया गया वादा जिला प्रशासन की टीम ने पूरी तरह से निभाया। मेले के दौरान लगभग प्रतिदिन जिले के वरीय अधिकारियों का निरीक्षण का दौर जारी रहा। सबसे काबिले तारीफ कांवरिया पथ की सुगमता एवं साफ सफाई रही। पथ में बिछाया गया गंगा का महीन बालू एवं ज्यादातर दिनों बरसी बारिश की बूंदों ने कांवरियों की यात्रा को आसान बनाया। पीएचईडी एवं बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त रही। मेले के दौरान खाने की गुणवत्ता एवं मूल्यों पर भी ध्यान दिया गया। जबकि कांवरिया पथ में अश्लीलता एवं नशीले पदार्थ की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई गई। इधर मेला को अच्छे ढंग से सम्पन्न कराने में निजी सेवा शिविरों वालों द्वारा भी काफी सहयोग किया गया। हालांकि श्रावणी मेला खत्म होते ही लगभग सभी सरकारी सुविधाएं पथ से समेट ली जाएगी। जबकि भाद्र माह में भी श्रावणी मेला की तरह कांवरिया पथ में कांवरियों का चलना जारी रहेगा। अब देखना है कि जिला प्रशासन द्वारा भाद्र मास में कांवरियों को यात्रा के दौरान सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है या उन्हें सारी कठिनाइयों को झेलते हुए अपनी यात्रा तय करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।