5 करोड़ 75 लाख की लागत से बनेगा रेफरल अस्पताल का तीस बेड का नया भवन
अच्छी खबरअच्छी खबर अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर रेफरल अस्पताल के जर्जर हो चुके भवन के दिन अब फिरने वाले हैं। वर्षों से इस
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर रेफरल अस्पताल के जर्जर हो चुके भवन के दिन अब फिरने वाले हैं। वर्षों से इस जर्जर भवन की जगह अस्पताल के नये भवन निर्माण की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी। अब सरकार ने नये भवन निर्माण की स्वीकृति दे दी है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बांका जिले के अमरपुर में तीस बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है। 15वीं वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 22-23 में पांच करोड़ 75 लाख रुपए की दर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु राशि अनुमोदित है। उक्त के आलोक में बांका जिला के अमरपुर में तीस बेड के नवनिर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी जाती है। भवन का निर्माण कार्य बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना से कराया जाना है। कार्य प्रारंभ होने से पूर्व यह संपुष्टि प्राप्त कर ली जाए कि संबंधित कार्य किसी अन्य योजना से नहीं कराया जा रहा हो या पूर्व में नहीं कराया गया हो। इस निर्माण कार्य का व्यय भारत सरकार के 15वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत संबंधित मद में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार को उपलब्ध कराए गए निधि पर भारित होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी पत्र में भवन निर्माण का बजट भी दिया गया है। अस्पताल के नये भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में स्वीकृत हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण की भी स्वीकृति देने की मांग राज्य स्वास्थ्य समिति से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।