पट खुलते ही मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पेज चार की लीडपेज चार की लीड बांका नगर प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है। नवरात्र के महा अष्टमी पर श
बांका नगर प्रतिनिधि शारदीय नवरात्र को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है। नवरात्र के महा अष्टमी पर शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं के भीड़ उमड़ पडी। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा की थाली लिए लंबी कतार में लग अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जहां घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद ही श्रद्धालु मां के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे थे। मंदिरों में खासकर महिलाओं के भीड़ अत्यधिक थी। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर परिसर और पूजा पंडालों में मेले जैसा माहौल था। हर गली चौक चौराहे पर दुर्गा सप्तशती के श्लोक गूंज रहे थे। मंदिर परिसर में ढाक की थाप, शंख की ध्वनि एवं घंटे घड़ियाल की गूंज से पूरा माहौल भक्ति में हो गया है। हालांकि इसबार पंचांग एकमत नही होने से महाष्टमी का व्रत दो दिन रखा जा रहा है। अधिकांश लोग गुरुवार को महाअष्टमी का व्रत रख शुक्रवार को हवन व कन्या पूजन कर व्रत का उपवास तोड़ेंगे। वहीं कुछ लोग शुक्रवार को व्रत रख शनिवार को सुबह हवन पूजन कर पारण करेंगे। जिले के विभिन्न मंदिरों में गुरुवार की शाम से डलिया चढ़ाने का दौर शुरू हो गया है।वहीं शहर के विजयनगर दुर्गा मंदिर में महाष्टमी की पूजा हुई। मंदिर में डलिया,कन्या पूजन व हवन शुक्रवार को किया जाएगा। इधर बांग्ला पद्धति से होने वाले करहरिया एवं जगतपुर दुर्गा मंदिरों में गुरुवार सूर्योदय से पहले विधि विधान से नव पत्रिका देवी को चांदन नदी में स्नान कराया गया। उसके बाद मंदिर में नव पत्रिका का प्रवेश करा माता का आह्वान कर महासप्तमी की पूजा शुरू की गई। वहीं महासप्तमी के पूजा पाठ के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए। शुक्रवार को इन मंदिरों में महा अष्टमी की पूजा एवं रात्रि में निशा बलि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।