मानसून से पहले नगर परिषद में नाला उड़ाही का अभियान शुरू
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता आगामी मानसून से पुर्व नगर परिषद द्वारा शहर के नालों की सफाई के साथ गाद उड़ाही का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है

बांका, एक संवाददाता। आगामी मानसून से पुर्व नगर परिषद द्वारा शहर के नालों की सफाई के साथ गाद उड़ाही का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में वार्ड संख्या 8 में वार्ड प्रतिनिधि अनुज यादव के नेतृत्व में नाला सफाई अभियान चलाया गया। प्रतिनिधि अनुज यादव ने बताया कि हर वर्ष बारिश के समय जलजमाव की समस्या बढ़ जाती है, जिससे आम जनता को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार समय रहते नालों की सफाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि बारिश के दौरान जल निकासी बेहतर तरीके से हो सके। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि सफाई कार्य के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं। अभियान के तहत गाद हटाने, जाम नालियों को खोलने और कचरा निस्तारण जैसे कार्य किए जा रहे हैं।स्थानीय नागरिकों ने सफाई अभियान की सराहना करते हुए इसे समय पर किए जाने से उपयोगी बताया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नालों में कचरा न डालें और स्वच्छता में सहयोग कर अपना अहम योगदान दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।