Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाMassive Crowd Celebrates Maha Ashtami at Durga Temples in Katoria Bihar

कटोरिया: मां की आराधना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि।कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में आदि शक्ति मां दुर्गा के भक्तिरस में लोग डूबे हुए हैं। गुरुवार को महाअष

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 11 Oct 2024 01:29 AM
share Share

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में आदि शक्ति मां दुर्गा के भक्तिरस में लोग डूबे हुए हैं। गुरुवार को महाअष्टमी के दिन अहले सुबह से ही बाजार के हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, धोबनी दुर्गा मंदिर, इनारावरण दुर्गा मंदिर आदि पूजा स्थलों में मां की दर्शन हेतू श्रद्धालु नर-नारी की भीड़ उमड़ पड़ी। खास कर बाजार के हाट स्थित दुर्गा मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दंड प्रणाम करने के लिए श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ लगी रही। दंड प्रणाम सुबह के 4 बजे से ही शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने स्नान कर पहले मंदिर की परिक्रमा की फिर दंड प्रणाम को श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर बढ़ी कि मंदिर परिसर के आस-पास दोपहर तक जाम सी स्थिति बन रही। दंड प्रणाम के लिए काफी दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंचे थे। इधर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस बल तैनात थे। सुबह से ही डलिया चढ़ाने का भी सिलसिला शुरू हो गया। इधर धोबनी दुर्गा मंदिर, इनारावरण दुर्गा मंदिर, जमदाहा दुर्गा, सुईया दुर्गा मंदिर, करझौंसा मोदी टोला दुर्गा मंदिर में भी पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही कटोरिया बाजार हाट स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कराने में ठाकुर अभिमन्यु सिंह, कुंदन सिंह, ऋषिराज सिंह, नीलेश सिंह आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। इधर पूजा में घुमने-फिरने वालों को कोई दिक्कत नहीं हो, प्रशासन ने इसका पूरा ख्याल रखा है। एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। कटोरिया थानाध्यक्ष द्वारा दंड प्रणाम एवं ज्यादा भीड़ के समय चौक से लेकर सुईया रोड स्थित कॉलेज के पास चार पहिए वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाई गई। जबकि मुड़ियारी मोड़ के पास बाईपास को चालू कराया गया। ताकि बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें