Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाMandar Ropeway Shut for 22 Days Tourists Disappointed as Operations Delayed

मंदार रोपवे का परिचालन नही हो सका आरंभ

देश-विदेश से आने वाले सैलानियों को हो रही है परेशानीदेश-विदेश से आने वाले सैलानियों को हो रही है परेशानी 10 लाख का हो चुका है राजस्व का नुकसान अगले ए

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 2 Oct 2024 01:30 AM
share Share

बौसी। निज संवाददाता पूर्व बिहार के सबसे बड़े पर्यटन स्थल मंदार में पर्यटन विभाग द्वारा चलाए जा रहा है रोपवे पिछले 22 दिनों से बंद है। पर्यटन विभाग द्वारा 1 अक्टूबर से रोपवे परिचालन आरंभ होने की बात बताई गई थी। लेकिन मगंलवार को रोपवे आरंभ नहीं होने से काफी संख्या में यात्री निराश होकर लौट गए। जानकारी हो कि मंदार रोपवे का परिचालन तकनीकी कारणों से बंद था जो अब 1 अक्टूबर से आरंभ होना था। इसकी जानकारी देते हुए बीएसटीडीसी के स्थानीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि 9सितम्बर से रोपवे बंद है रोपवे एक सप्ताह के अंदर आरंभ हो जाएगा उसके लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है। जानकारी हो मंदार में रोपवे का परिचालन केंद्र सरकार के सहायक कंपनी राइट्स के द्वारा किया जा रहा था। राइटस ने अपनी सहायक कपनी रोपवे एंड रिजॉर्ट कोलकाता को दिया तब से रोपवे का परिचालन इसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में कोलकाता की कंपनी सीआरएसपीएल जो राजगीर में रोपवे का परिचालन कर रही है उसे यह टेंडर दिया गया है अब मंदार में सीआरएसपीएल का परिचालन करेगी। उक्त कंपनी के कर्मी मंदार पहुंच चुके हैं। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व के कंपनी द्वारा नई कंपनी को अभी तक चार्ज नहीं दिया गया है इस वजह से रोपवे का परिचालन बाधित है।

22 दिनों में हो चुका है 8 लाख का नुकसान ..

मंदार पूर्व बिहार का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल है। मंदार में सालों भर सैलानी आते हैं। खासकर जैन श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रांतो से सालों भर आते रहते हैं। सितंबर माह से मार्च माह तक प्रतिदिन 3 से 4 हज़ार जैन श्रद्धालु मंदार आते हैं। रोपवे की प्रतिदिन क्षमता लगभग 500 व्यक्ति की है । ऐसे में काफी संख्या में यात्री जाकर रोपवे का उपयोग करते हैं। जैन मंदिर के प्रबंधक पवन कुमार जैन ने बताया कि इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक मध्य प्रदेश राजस्थान कर्नाटक आदि राज्यों से आ रहे हैं लेकिन रोपवे खराब रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं आम पर्यटक भी मंदार जाकर निराश होकर लौट रहे हैं। जब से रोपवे का परिचालन बंद है इसका असर आसपास के दुकान दारों के व्यवसाय पर भी पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द रोपवे आरंभ करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें