Hindi NewsBihar NewsBanka NewsLocal Protest Against PDS Dealer in Banka Allegations of Ration Shortage and Irregularities

पीडीएस डीलर का घटतौल को लेकर विरोध, एमओ ने किया जांच।

बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका सदर प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड 11 के पीडीएस डीलर शिवप्रकाश पासवान के कार्यशैली के विरोध में

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 28 Aug 2024 01:44 AM
share Share
Follow Us on

बांका। एक संवाददाता बांका सदर प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद के वार्ड 11 के पीडीएस डीलर शिवप्रकाश पासवान के कार्यशैली के विरोध में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने जनवितरण प्रणाली के दुकान पर पहुंचकर उनके कार्यशैली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय मनती देवी,चानो हरिजन, गुद्दड़ पासवान, निरंजन बगवै, विभास कुमार, सौरभ सिंह आदि ने कहा कि उन्हें हरेक बार कम राशन(चावल,गेंहू) तौल कर दिया जाता है पूरा राशन मांगने पर डीलर द्वारा ऊपर से ही पदाधिकारियों द्वारा एक दो किलो काटने की बात बताई जाती है। वहीं स्थानीय सौरभ सिंह और गुद्दड़ पासवान का फिंगरप्रिंट लेने के बाद भी कोई राशन नहीं दिया गया और उन्हें लगातार अगले महीने आने की बात कहकर घुमाया जाने लगा।हालांकि स्थानीय विरोध और शिकायत की जानकारी मिलते ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कीर्ति कुमारी ने डीलर के दुकान पर पहुंचकर वितरण पंजी,स्टॉक आदि की जांच करते हुए ऐसे लाभुक जिनका फिंगरप्रिंट लेकर अनाज नहीं दिया गया,उन्हें अपने समक्ष डीलर से पुरा राशन तौल कर दिलवाया गया।वहीं घटतौल की शिकायत पर डीलर को फटकार लगाते हुए पुरा माल देने का निर्देश दिया गया।इसके बाद एमओ द्वारा स्वयं लाभुकों के घर घर जाकर राशन वितरण से संबंधित जानकारी पूछताछ कर दर्ज किया गया।इस संबंध में पूछे जाने पर एमओ ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच किया गया,जल्द ही प्रतिवेदन को विभागीय जांच के रूप में समर्पित करते हुए कारवाई की जायेगी।वहीं डीलर शिवप्रकाश पासवान ने घटतौल के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि आवंटन जो गोदाम से आता है उसमें प्रत्येक बोरा में कम चावल और गेंहू ही डिलीवरी कराया जाता है।इसलिए कम माल देना उनकी मजबूरी हो जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें