बिहार के तीसरे टॉपर से मिले विधायक किया सम्मानित
बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधिबेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि स्थानीय विधायक मनोज यादव मंगलवार को बेलहर पंचायत के टेंगरा गांव पहुंचे और मैट्रिक परीक्षा में

बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक मनोज यादव मंगलवार को बेलहर पंचायत के टेंगरा गांव पहुंचे और मैट्रिक परीक्षा में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले उपेंद्र पंडित के पुत्र मोहित कुमार को सम्मानित किया। उन्होंने मोहित कुमार को आगे पढ़ाई कर और भी अच्छा काटने के लिए हौसला बढ़ाया। विधायक मनोज यादव ने इसी साल इंटर परीक्षा में जिला में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली मोहित कुमार की बड़ी बहन प्रियंका कुमारी को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरे टेंगरा गांव में हर्ष का माहौल देखा गया। छात्र को सम्मानित काटने के मौके पर विधायक मनोज यादव के साथ दिवाकर पंडित, गोपाल कृष्ण गोयल, परमानंद यादव, राधे यादव, सूरज हंसदा, मुकेश कुमार, बमबम भगत आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।