Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाLand Dispute in Amarpur Decades-long Conflict Escalates Calls for Resolution Intensify

ठाकुरबाड़ी की जमीन विवाद पर अधिकारियों के संज्ञान नहीं लेने से बढ़ रहा गांवों में विवाद

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा नवटोलिया गांव की ठाकुरबाड़ी में पिछले पांच दशकों से चल रहे ज

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 28 Aug 2024 08:15 PM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के मैनमा नवटोलिया गांव की ठाकुरबाड़ी में पिछले पांच दशकों से चल रहे जमीन विवाद पर अधिकारियों एवं धार्मिक न्यास परिषद द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने से इस क्षेत्र के गांवों में विवाद बढ़ता जा रहा है। जमीन विवाद में ना सिर्फ हत्याएं हो रही हैं बल्कि शांतिप्रिय लोग गांव से बाहर रहने लगे हैं। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि वर्षों पूर्व ठाकुरबाड़ी की जमीन को धार्मिक न्यास परिषद को सौंपने के लिए आम सहमति बनी थी। इस काम के लिए गांव के ही वकील राजेन्द्र दास को अधिकृत किया गया। उन्होंने काम को प्रोसेस में लाया लेकिन वर्ष 2009 में उनके लापता होने के बाद यह काम बंद हो गया। ग्रामीण बताते हैं कि जब-जब भी गांव में हत्या हुई तब-तब अधिकारी इस विवादित जमीन के मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया लेकिन मामला शांत होते ही अधिकारी भी चुप हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दशक पूर्व जब धार्मिक न्यास परिषद में यह मामला पहुंचा था, इसके बाद परिषद ने भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया। गांव के लोग अब जमीन विवाद में हो रही हत्याओं से ऊब गए हैं तथा अधिकारियों से जमीन विवाद समाप्त कराने का आग्रह किया है। इस संबंध में एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि बुधवार को अनुमंडल स्तरीय भूमि विवाद संबंधी बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने अमरपुर सीओ को निर्देश दिया है कि जमीन का अभिलेख निकाल कर उसकी जांच एवं सीमांकन कर इसकी रिपोर्ट करें कि जमीन कितनी है एवं कहां-कहां है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख