Hindi NewsBihar NewsBanka NewsJD U MP Giridhari Yadav Inspects Road Work Amid Villagers Complaints in Banka

खेसर-तारापुर पथ के कार्य का सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत पर किया निरीक्षण

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि।फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका के जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने बुधवार को लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायत

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 6 March 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
खेसर-तारापुर पथ के कार्य का सांसद ने ग्रामीणों की शिकायत पर किया निरीक्षण

फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका के जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने बुधवार को लगातार मिल रही ग्रामीणों की शिकायत पर खेसर बाजार से तारापुर जाने वाली सड़क में चल रहे कार्य का जायजा लिया। इस मार्ग के गुलनी, कुशाहा, भलुआ, बोधनगर, इटवा, परमानंदपुर, भारतशिला, बहोरना के ग्रामीणों ने माननीय सांसद से सड़क के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता करने का आरोप लगाया था। जैसे की सड़क में पीसीसी कार्य करने के बाद ढलाई पर पानी नहीं देने, लोकल मेटल से केम्बर भरने, घटिया ढलाई की वजह से पीएससी में दरारें आना, जीएसबी डस्ट की जगह लोकल बालू का उपयोग करने आदि का आरोप लगाया था। जिस पर संसद ने इन गांवों का दौरा कर ग्रामीण भूषण सिंह, पवन सिंह, पंकज शर्मा, मुखिया किसलय कुमार, मुखिया जगन्नाथ साह, मुखिया विनय यादव, बैद्यनाथ यादव, ब्रह्म प्रकाश, जितेंद्र यादव, प्रभाकर, विलास, कुमार रतिदेव, लाल बिहारी सिंह, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर सिंह आदि से मिलकर सड़क में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। जहां सांसद ने इसकी गुणवत्ता में सुधार के लिए विभागीय अधिकारियों एवं जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद को जगह-जगह सड़क में उपयोग किये जा रहे सामग्री से भी अवगत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें