Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाHealth Workers Protest as Bihar Government Transfers Hospital Responsibilities to Jeevika

सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा जीविका के हाथ

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने किया विरोध डीएम के मिलकर सौंपा ज्ञापन, डीएम ने दिया आश्वासन बांका। हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 2 Oct 2024 01:32 AM
share Share

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य सरकार के निर्देश पर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधा की जिम्मेदारी जीविका को सौंप दी गई है। इसको लेकर बुधवार को अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी विरोध जताया। वहीं अपनी मांगों को लेकर अडिग हो गए। दरअसल, अस्पताल में कार्यरत 40 स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि अब तक उनसे स्वास्थ्य का काम लिया जा रहा था, लेकिन अचानक इसमें फेरबदल करते हुए उन्हें कार्य से मुक्त कर जीविका के हाथ सौंप दिया गया। ऐसे में उन सबों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। अपने कार्य पर वापसी को लेकर सफाई कर्मी ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। साथ ही कहा कि जब तक उन्हें सफाई में वापस नहीं बुला लिया जाएगा, तबतक वे सभी आंदोलन करते रहेंगे।

डीएम को सौंपा ज्ञापन

सदर अस्पताल के सफाई कर्मी अपने कार्य को लेकर डीएम से मिले। वहीं ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर उनसे काम छिन जाएगा, तो वे सभी सड़क पर आ जाएंगे। क्योंकि उनके कार्य से ही उनका परिवार का भरण-पोषण होता है। ऐसे में उन्हें बेरोजगार कर दिया जाना, उनके साथ अन्याय होगा। इस पर डीएम ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

12 हजार से पांच हजार देने की कही बात

सफाई कर्मी का कहना है कि उनके उनके आंदोलन पर जीविका उनके साथ बैठक की। जहां उन्हें मिल रहे 12 हजार मानदेय को घटकर पांच हजार देने की बात कही। जिस पर वे सभी तैयार नहीं है। वहीं सात हजार दिए जाने की बात कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें