गांव में जलजमाव की समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पिछले चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव जलमग्न हो
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| पिछले चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव जलमग्न हो गया। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ को जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। गांव के राजकुमार यादव, राजू दास, सुबोध दास, सुमन कुमार, रोशन कुमार, दुर्गेश कुमार, बादल यादव, यशवंत सौरभ, रूपेश कुमार आदि ने बताया कि गांव में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से गांव में अक्सर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पिछले कई दिनों से गांव में पानी जमा हुआ है। खासकर भरको हाट पर चारों ओर पानी जमा हो गया है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नहर का कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जबकि गांव की अन्य नहरों का भी अतिक्रमण किए जाने की बात ग्रामीणों ने कही। गांव में जलजमाव होने से बारिश का पानी घरों में पानी प्रवेश कर गया है तथा उसमें से दुर्गंध निकलने लगी है। जाम की सूचना मिलने पर भरको पंचायत के मुखिया दिवाकर झा वहां पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने तथा गांव के दूसरे छोर पर नहर का अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। मुखिया ने सीओ से मोबाइल पर बात की, सीओ ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने करीब दो घंटे बाद सड़क जाम हटाया। जाम हटते ही आवागमन सामान्य हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।