दुर्गा पूजा में पूजा समितियों ने अतिरिक्त पुलिस बलों को मांग की
अमरपुर (बांका), निज संवाददाताअमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अविनाश कुमार ने की। बैठक में एसडीपीओ विपिन बिहारी, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर एसडीएम ने पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि पूजा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को पूजा के दौरान सोशल मीडिया से परहेज करने तथा आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। एसडीपीओ ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि अब तक छह सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा कुल एक हजार लोगों पर कार्रवाई करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी को तय रूट से ही प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया। महादेवपुर के पंसस रंधीर राय ने पूजा के दौरान गांव के रास्ते ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। बलबीर सिंह ने रानीकित्ता एवं कासपुर गांव के पूजा पंडालों में अतिरिक्त महिला पुलिस बल तैनात करने की मांग की। अधिकारियों ने सभी दुर्गा मंदिर में अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी लोगों से शांति एवं सौहार्द के माहौल में पूजा करने की अपील की। इस मौके पर राजेश कुमार साहा, सदानंद महतो, शंकर महतो, रोहित साह, सज्जन साह, मुखिया दिवाकर झा के अलावा सुनील झा, जयराम यादव, सुरेन्द्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।