Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाDeplorable Condition of NH 333A in Banka Major Potholes and Neglect by Authorities

बांका ढाकामोड़ एनएच पर बड़े बड़े गड्ढा दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

जर्जर एनएच बना जानलेवा, प्रशासन उदासीन और मूकदर्शकजर्जर एनएच बना जानलेवा, प्रशासन उदासीन और मूकदर्शक बांका। एक संवाददाता बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग का

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 10 Aug 2024 01:39 AM
share Share

बांका। एक संवाददाता बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग का जर्जर सड़क एनएच 333 ए जानलेवा और खतरनाक ढंग से बड़े बड़े गड्ढे के साथ जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है।जिसकी सुध लेने वाला न तो कोई नेता ,जनप्रतिनिधि है और न ही कोई प्रशासनिक आला अधिकारियों की ही नजर इस ओर जाती है। जर्जर एनएच 333 ए पर एनएच विभाग के अधिकारियों का भी उदासीन रवैया सामने आ रहा है। जर्जर एनएच बांका के चांदन नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल को जोड़ने वाला मुख्य सड़क है। जिससे झारखंड राज्य के कुछ जिलों और जिले के चार प्रखंड बौंसी,बाराहाट,धोरैया और रजौन को भी जिला मुख्यालय से सीधे तौर पर जोड़ती है।लेकिन आएदिन इस मार्ग पर ओवरलोड भारी वाहनों के बिना रोकटोक परिचालन से शंकरपुर से लेकर रैनिया जोगड़िहा और तेलिया तक बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसमें हल्की फुल्की बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाने से नित्य प्रतिदिन छोटे मोटे दुर्घटनाएं भी होती रहती है। वर्तमान में स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। जिससे राहगीरों को लगातार परेशानी उत्पन होती है। लाचार और बेबस लोग जिले की किस्मत को कोसते हुए अपने गतव्य ओर बढ़ जाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें